मारुति सुजुकी ने देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी का नया वर्जन लांच किया है। मारुति ने विटारा ब्रेजा का स्पोर्ट एडिशन लांच किया है। ब्रेजा का यह लिमिटेड एडिशन वर्जन एड-ऑन किट के साथ ऑफर किया जाएगा
विटारा ब्रेजा में एड-ऑन किट डीलर लेवल पर ऑफऱ की जाएगी। विटारा ब्रेजा के किसी भी वेरियंट पर इस किट का फायदा उठाया जा सकता है। ताकि ग्राहक अपनी च्वाइस के मुताबिक अपनी फेवरेट कार को कस्टमाइज करवा सकते हैं। हालांकि मारुति पहले से ही iCreate प्रोग्राम के तहत ब्रेजा के लिए पहले से ही कई एसेसरीज ऑफर कर रही है।
लेटेस्ट एसेसरीज किट में स्टीयरिंग व्हील के लिए लेदर क्लैडिंग, फ्रंट ग्रिल के लिए गार्निश, डुअल टोन डोर सिल गार्ड, नए सीट कवर्स और साइड स्किड प्लेट्स मिलेंगी। इस एड-ऑन किट की कीमत 29,990 रुपये है। इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन भी मिलता है। ब्रेजा 5 सीटर है और फ्रंट व्हील ड्राइव है।