आपूर्ति विभाग व कोटेदार की मिलीभगत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को किया जा रहा है खोखला पूर्ति निरिक्षक और कोटेदार की ताल-मेल से पूरे विकास खण्ड बलहा के गाँवो में कम चीनी और कम गल्ला बाँटा जा रहा है। ग्रामीण आशुतोष तिवारी, रामचन्द्र शुक्ल, राजेश यादव, आयशा, शाहजहाँ, सीमादेवी, उषा रावत का आरोप है कि क्षेत्र में कम चीनी और कम गल्ला कोटेदारों द्वारा दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत निबिया शाह मोहम्मद पुर में कोटेदार अन्तोदय कार्ड धारकों को 3 किलो के स्थान पर एक किलो नौ सौ ग्राम चीनी दिया जा रहा था और साथ ही गल्ला भी कम दे रहा था। जिस पर ग्रमीणों ने जिला पूर्ति निरिक्षक को फोन के माध्यम से शिकायत की। शिकायत पर बलहा क्षेत्र के पूर्ति निरिक्षक साहब लाल यादव आये औैैर कोटेदार को अकेले में बात करके वापस चले गये निरीक्षण के बाद भी कम राशन वितरण होता रहा जिससे पूर्ति निरीक्षक बलहा साहब लाल यादव की स्थिति संदिग्ध सी लग रही है। ग्रामीण अन्तोदय कार्ड धारक आयशा, शाहजहाँ सहित दर्जनों का आरोप है कि पूर्ति निरिक्षक ने शासन के आदेशों को दर किनार करके ढाई किलो चीनी बटवाना शुरू कर दिया बताते चले कि विकास खण्ड बलहा क्षेत्र में कम गल्ला और कम चीनी बटने की शिकायत लगातार हो रही है। जिम्मदारों शिकायत सुनकर मौन रहकर दबाने का पूरा प्रयास करते है। इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति निरिक्षक का कहना है कि बात सज्ञान में आयी है। जांच कराई जा रही है बताते चलें की आज प्रशासन द्वारा पूर्ति निरीक्षक बलहा को फटकार लगाने के बाद निबिया शाह मोहम्मदपुर पहुंचकर अपने सामने शाय 3:30 बजे से राशन बटवा कर जवाबदेही के लिए फोटो खिंचवाना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव