एसपी ग्राम्य विकास एवं ग्रामोद्योग संस्थान ने आयोजित किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम
Ashish Singh
09/03/2021
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
331 Views
बाराबंकी।।एस०पी०ग्राम्य विकास एवं ग्रामोद्योग संस्थान, लखनऊ द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पटेल तिराहे से सटे डी ए वी इंटर कालेज बाराबंकी मे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने को कहा गया। बच्चों के द्बारा बाइक सवारो को फूल व हैण्डबिल देकर यातायात नियम बताए। कार्यक्रम में शशांक पांडे द्वारा कैप देकर सम्मानित किया गया व सहायक अध्यापको को फूल देकर स्वागत किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया चलते वाहन पर चढ़ने की गलती कदापि न करें एवं दो पहिया वाहनों पर चालक व सवार दोनों ISI का हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहने, ड्राइविंग के समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें एवं असुविधा से बचने हेतु वाहन के दस्तावेज तथा ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर चलें।