4 मार्च 2021
उत्तर प्रदेश
बहराइच जिले के तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर के मजरा त्रिमोहनी घाट पर बनी गौढी में लगी आग से
गौढी समेत एक घर जलकर हुआ राख–
खबर विस्तार से——
बता दें कि आज
ग्राम पंचायत हरखापुर के मजरा त्रिमोहनी घाट गांव के किनारे मवेशियों के रैन बसेरे बने हुए थे
उन रैन बसेरों में लगभग हजारों की संख्या में मवेशी रहते थे।
उपरोक्त सारे मवेशी बगल के बगुलहिया फार्म में प्रतिदिन की भांति आज भी गौढी के लोग चराने के लिए ले गए थे।
मवेशियों को चराने के बाद उसी गौढी में लाकर रखा जाता था।
मवेशी अपने स्थान पर आए नहीं थे कि अचानक आग लग गई
जब तक लोग समझ पाते कि आग लगने से मवेशियों के रेन बसेरे धू-धू कर जलने लगे
आग पर काबू पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया
आग की सूचना हल्का लेखपाल श्री बच्चू लाल जी को फोन से सूचित किया गया
सूचना पाकर मौके पर तुरंत श्री बच्चू लाल जी उपस्थित हुए और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए अपने हाथ से बाल्टी में पानी भरकर आग पर डालने लगे
लेखपाल को बाल्टी में पानी भरकर डालते हुए देख ग्रामीणों के हौसले बढ़े तब जाकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
लेखपाल से जानकारी करने पर लेखपाल द्वारा बताया गया कि जितना भी जितने लोगों का नुकसान हुआ है
उसका मुआवजा सभी लोगों को दिलवाया जाएगा।
———————————–
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट