Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया

बाराबंकी।

रिपोर्ट – आशीष सिंह जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी

 

जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह/दस्तक अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह द्वारा सोमवार को पूर्वान्ह के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में फीता काटकर किया गया तथा इस मौके पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0बी0के0एस0 चैहान की सहभागिता में हरी झण्डी दिखाकर एक विशाल रैली को रवाना किया गया। विशेष संचारी अभियान रोग नियंत्रण अभियान 01 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक तथा दस्तक अभियान 10 मार्च से 24 मार्च, 2021 तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जनपद की समस्त आशा कार्यकत्री 10 से 24 मार्च, 2021 तक घर-घर जाकर हर घर का भ्रमण कर लोगों को संचारी रोग से मुक्ति एवं बचाव हेतु तथा इसके लक्षणों एवं उपचार से सम्बन्धित सुविधाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगी।
जिलाधिकारी ने अभियान ने कहा कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जायेगी। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में घर-घर जाकर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण अपने कर्तव्यों का पालन करें, ताकि यह अभियान जनपद में सफल हो। विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूवात आज कर दिया गया है, जिसे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के समापन के पश्चात जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित चिकित्सकों/स्टाफ को दिये। संचारी रोग हेतु जिला सूचना कार्यालय की ओर एलईडी वैन के माध्यम से वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य जीआईसी, प्रतिनिधि यूनिसेफ, मलेरिया एवं फाईलेरिया विभाग के तथा जिला एवं महिला चिकित्सालय तथा जिला सूचना कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply