Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / कथावाचक पंडित ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा’कमल जी’ने अपने मधुर भजनों में भक्तों का मन मोह लिया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कथावाचक पंडित ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा’कमल जी’ने अपने मधुर भजनों में भक्तों का मन मोह लिया।

पत्रकार विवेक शुक्ला की रिपोर्ट

 

बहराइच जिला के शिवपुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा बल्दूपुरवा में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन हवन पूजन ब्राह्मण भोज एवं मुजफ्फरनगर से आये श्री अत्रि जी महाराज कथावाचक जी के विदाई समारोह में आशीर्वाद प्राप्त करते हुए यजमान परिवार-विजय शर्मा, अजय शर्मा,ऋतिक शर्मा,कुंवर शर्मा,(ब्यवस्थापक एवं सहयोगी)-पंडित-आलोक शर्मा’शास्त्री जी)
मुख्य यजमान एवं आयोजक-पंडित-श्री प्रेमचन्द्र शर्मा जी अपने सपरिवार के साथ अत्रि जी महाराज के साथ आये आचार्य पंडित-रवि मिश्रा,आशुतोष द्विवेदी,गौरव पंडित,शिवम अवस्थी जी हापुड़ एवं ब्राह्मण बन्धु व कलाकार भाइयों के विदाई के समय विदाई गीत सुन रो पड़े यजमान परिवार।
जपकर्ता-पंडित-श्री राजमणि पाठक’नानपारा’सूरज शुक्ला ‘लखीमपुर’।
इस मौके पर उपस्थित सभी भक्त गण मौजूद रहे

About CMDNEWS

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply