28 फरवरी 2021
उत्तर प्रदेश
बहराइच जिले के तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर में अज्ञात कारणों से लगी आग
खबर विस्तार से——
बता दें कि आज करीब 3:50 बजे मालती पुत्र छत्रपाल निवासी हरखापुर के घर पर कोई नहीं था,
कोई बाहर गया था तो कोई अपने खेत में काम कर रहे थे
आग लगने की खबर पाने के पश्चात घर के लोग मौके पर दौड़ते हुए आए तब तक यहां सब कुछ जलकर राख हो गया था काफी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में भी सामान को नहीं बचाया जा सका
मौके पर पहुंचे पत्रकार से जानकारी प्राप्त की गई तो पत्रकार द्वारा बताया गया कि तहसीलदार व एसडीएम साहब मोतीपुर से फोन पर बात करने पर अधिकारियों द्वारा पत्रकार को संतुष्ट उत्तर प्राप्त हुआ।
अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाएगा।
लगी आग में डिस्कवर मोटरसाइकिल यूपी 40 के 3090 व बक्सा वह बक्से में रखा सामान नगदी रुपए जो कि किसी काम के लिए रखे हुए थे जलकर राख हो गया।
समाचार कवरेज के दौरान राजस्व का कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
——————————-
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट
Home / World / प्रमुख खबरें / अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमें नगदी समेत करीब 2.50लाख का सामान हुआ जलकर राख
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags BJP
Check Also
एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …