Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / विहिप नेताओं की बैठक हुई सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विहिप नेताओं की बैठक हुई सम्पन्न

राम सनेही घाट,बाराबंकी।

28/02/2021

राम सनेही घाट जिलायोजना की बैठक नारायण रेस्टोरेंट के बैठक हाल मे संपन्न हुआ।
बैठक मे विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान मे रामोउत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना ने एक बैठक में कही ओर बताया कि 13 अप्रैल से 24 अप्रैल तक राम सनेही घाट के गांवों के लगभग 150 स्थानों पर रामोउत्सव का कार्यक्रम कराया जायेगा ।और 22 मई से 29 मई को होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में 20 बजरंगी परीक्षार्थी जायँगे ओर इसी के साथ लखनऊ में संम्पन्न होने वाले दुर्गा वाहिनी मे के प्रशिक्षण वर्ग मे जनपद से 10 बहने भाग लेगी परिषद शिक्षा वर्ग मे 15 प्रशिक्षार्थी भाग लेगे।
‌इसके अतिरिक्त संगठन विस्तार करते हुए अमरेश शुक्ला को पूरे डलई प्रखंड अध्यक्ष ,राम दास साहू को सुबेहा नगर अध्यक्ष, हरि श्याम मिश्र हैदर गढ़ प्रखंड अध्यक्ष, अभिषेक शुक्ला को हैदरगढ़ नगर संयोजक बजरंग दल,अंकुल मिश्रा को त्रिवेदीगंज बजरंग दल संयोजक, विजय कुमार लोधी को सिद्धौर नगर अध्यक्ष, अभिषेक वर्मा को सिद्धौर बजरंग दल संयोजक तथा राम कुमार पांडेय को मवई प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया।बैठक में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की समीक्षा की गई तथा सभी उपस्थित दायित्वान कार्यकर्ताओ को निर्देशत की अब तक बचे शेष कूपनों को अविलंब गांव गांव जाकर निधि समर्पण कार्यक्रम को संम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। बैठक मे विशेष रुप से विभाग मंत्री शिव प्रताप सिंह ने संबोधित किया तथा जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय,जिला मंत्री शिव प्रसाद सिंह,नगर पंचायत कार्याध्यक्ष अनुराग गुप्ता, बलराम शुक्ला नगर अध्यक्ष,सह मंत्री विपिन तिवारी,जिला संयोजक संजय पाल, संतोष जैसवाल, दीपक वर्मा,विष्णु देव,राजेंद्र गुप्ता, आलोक आदि उपस्थित रहे।

About CMDNEWS

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply