सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अयोध्या॥ 26 फ़रवरी। कायस्थ सेवा समाज एवं अखिल भारतीय संयुक्त बंसल व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में निर्मला जन सेवा समिति की चेयर मैन ज्योत्स्ना श्रीवास्तव से मुलाक़ात की। ज्योत्सना श्रीवास्तव ने अपने एन जी ओ की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था सभी परिवारिक मामलों में लोगों को विधिक सहायता प्रदान करती है। इस तरह की सेवाएं देने वाली शहर की पहली संस्था है। विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह समाज में बदलाव आ रहा है, ऐसे में लोगों की परिवारिक समस्याएं बहुत बढ़ रही हैं। ऐसे में निर्मला जन सेवा समिति जैसी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए परिवारिक विखंडन को रोकेंगी। कायस्थ सेवा समाज एवं अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मण्डल संस्था का समर्थन करते हुए हर सम्भव सहयोग करेगा। दिनाँक 27 फ़रवरी को संस्था के कार्यलय का विधिवत भव्य उद्घाटन प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव करेंगे। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव, अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मण्डल के जिला
युवाध्य्क्ष अजीत प्रताप यादव एवं कृष्ण चन्द्र सिंह उपस्थित रहे।