सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
स्थानीय डाकखाना गली के एक रेडीमेड गोदाम पर बृहस्पतिवार दिन में 2:00 बजे के पास बजे रेडीमेड की गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपए के कीमती कपड़े खाक हो गए। आग अज्ञात कारणों से लगी है कि शॉर्ट सर्किट से इसका कारण अभी नहीं पता चल पाया है। मोहल्ले वालों के सहायता से आग पर काबू पाया गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया गोसाईगंज श्रीराम मिष्ठान भंडार के सामने वाली डाकखाना गली मेें धर्मेंद्र कसौधन उर्फ गब्बर के रंगोली रेडीमेड स्टोर के उपर गोदाम है। अज्ञात कारणों से आग लगी कि शॉर्ट सर्किट से इसका पता नहीं चला। यह भीषण आग दिन में लगभग 2:00 बजे के आसपास लगी थी। वही देखा गया कि एक छत पर धूंंआ दिखाई दे रहा था। लेकिन वहां लोगों ने कहा कि कूड़ा जल रहा है। लेकिन जब वहां मौके पर पहुंचा तो देखा कि रेडीमेड का गोदाम है। जहां भीषण आग लगा है। लोगों ने फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नंबर पर फोन किया लेकिन फोन लगने के बाद भी फायर विकेट की गाडी 1 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं आई मोहल्ले वाले आग बुझाने में लगे रहे धीरे धीरे मोहल्ले वालों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा देखते ही देखते लोगों की भीड़ हो गई। आपको बुझाने में बगल के पड़ोसी के घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। वही आग बुझाने वाले आग बुझाने में लगे रहे जिससे लोगों को सफलता मिलेने पर आस-पड़ोस ने राहत की सांस ली। सूचना मिलने पर थाना से एसआई सुनील सिंह यादव कांस्टेबल अंकित पांडे मनोज यादव मनीष राय मौके पर पहुंचे वह दमकल को बुलाया गया। आग बुझ जाने के बाद दमकल दिखाई पड़ा जिससे लोगों में काफी आक्रोश था। आग से कई लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़े जल गए तथा दो गोदाम का छत चटक गया। आगकी भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोदाम में लगे पंखे भी चु गये थे।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags aayodiya BJP DM aayodiya
Check Also
बस्ती: परिषदीय स्कूलों में शीतावकाश घोषित, बीएसए ने जारी किया आदेश
रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव बस्ती। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में शीतावकाश …