जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
दिनांक 24/02/2021
अयोध्या
थाना इनायतनगर अन्तर्गत संचालित चार पहिया पीआरवी 0942 पर कालर रामकुमार पाठक द्वारा सूचना दी गयी कि आदिलपुर गाँव के बाहर 01 व्यक्ति बिजली के खम्भे पर करेन्ट लगने से चिपका हुआ है इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँचकर बिजली को पावर हाउस से शटडाउन कराकर सीढीं मंगाकर गाँव वालों की मदद से खम्भे से उतारा गया और अपने पीआरवी वाहन से ही सीएचसी हैरिंग्टनगंज ले जाकर भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल एम्बुलेन्स की माध्यम से रेफर कर दिया गया
पीआरवी स्टाफ-पीआरवी (0942)
सबकमाण्डर-आरक्षी श्रीनारायण दूबे
पायलट-हो0गा0 रामनरेश यादव