Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, चालक फरार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, चालक फरार

ग्राम भावनियापुर निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी मृतक के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल,

घटना दिनाँक:- 23/02/2021

अरुण कुमार श्रीवास्तव (मृतक) निवासी भावनियापुर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे घर से मिहींपुरवा जा रहा था और उधर से नानपारा चीनी मिल से ट्रक नंबर UP78BN9705 गोकुलपुर गन्ना सेंटर आ रहा था गायघाट रामपुर रोड पर पकड़िया दिवान के पास बाइक और ट्रैक की टक्कर हो गयी जिसमे बाइक चालक अरुण कुमार श्रीवास्तव पुत्र बहोरि लाल श्रीवास्तव निवासी भावनियापुर बंघुसरी को गंभीर चोटें आई मौके पर परिजनो ने आनन फानन में घायल को मिहींपुरवा सरकारी अस्पाल पहुचाया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया यह पूरा प्रकरण तुरंत संबंधित थाना मोतीपुर के संज्ञान में लिया गया और मुकदमा पंजीकृत कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौके पर एक्सीडेंट होने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेके फरार हो गया जिसको भावनियापुर के ग्रामीणों ने बाद में गोकुलपुर गन्ना सेंटर पर पकड़ा और मौके पर थाना मोतीपुए की टीम के सुपुर्द कर दिया ट्रक चालक ट्रक गन्ना सेंटर पर खड़ा कर के फरार हो गया, अन्य चालक से ट्रक को थाना मोतीपुर पहुचाया गया।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply