Breaking News
Home / Uncategorized / अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने देवीपाटन परिक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने देवीपाटन परिक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

– आज दिनांक 23.02.2021 को जनपद गोंडा के प्रथम आगमन पर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर श्री अखिल कुमार ने देवीपाटन परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमे सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक का जनपद गोंडा में प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनपद गोंडा की भौगोलिक स्थिति, अन्य जनपदों से लगने वाली सीमाओ, जनपद के सभी थानों चौकियों व जनपद में पुलिस व कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के अपराध आंकडो, जनपद में घटित घटनाओं, आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चलरही तैयारियों के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देशित किया कि किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा अपराध नियन्त्रण के लिए डिजिटल वॉलिंटियर्स व संभ्रांत व्यक्तियों की मदद ली जाए, अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, एनएसए व जिला बदर आदि की कार्रवाई की जाए, महिला संबंधी अपराधों व SC/ST मुकदमो में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए। बीट पुलिसिंग सिस्टम अपनाया जाए जिसमें कॉन्स्टेबल अपने बीट/क्षेत्र में जाकर लोगो से संपर्क कर अपराध एवं अपराधियों के बारे में पता लगाकर उस पर प्रभावी कार्यवाही कराई जाए। बीट पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रतिमाह पुरस्कृत किया जाए। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। नकबजनी, चोरी व लूट की घटनाओ का शीघ्र अनावरण किया जाए, गोवध तस्करों के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई, भूमाफियाओं का सही से चिन्हांकन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। थाना परिसर व कार्यालय को स्वच्छ रखा जाए तथा शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा कार्य क्षमता विकसित करने के लिए नियमित योगाभ्यास व्यायाम कराया जाए।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply