सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
22/2/2021
जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत ददौरा में अनजनी कुमारपुत्र मेवा लाल के घर से उडाया हजारों रुपये का समान जिस वजह से घर में अफरा तफरी मच गया और नगद व जेवरात और कपडे़ चोरों ने देर रात में घर में घुसकर किया हाथ साफ घर का ताला तोड़ कर दरवाजा खोल दिया और फिर दिया अपने काम को अंजाम जब सुबह घर वालो कि आख खुली तब देखा की घर का दरवाजा खुला था और घर का समान और बकशा गायब था और घर का समान नहीं था और अब इस वक्त चोरों का ताडव बडता ही जा रहा आज के दिन हु 22/2/2021 को गाँव में दो जगहों पर चोरी किया और गाँव में डर महौल बना दिया है चोरों ने जिस वजह से गाँव वाले अब रातों में पूरी नींद सोने नहीं देते हैं चोर जिस वजह से गाँव वाले परेशानी का समान झेल रहे हैं पूलिस को सूचना दिया गया जिससे पूलिस अपनी छान बीन में लगी है और बताया गया है कि खुलासा होते ही पकड़े जायेगे आज के गाँव में दो चोरियां हुई है जिस वजह से गाँव डर का महौल बन हैं एक ही गाँव में दो घरो में की चोरी और और रातों रात हो रही है चोरियां जिस वजह से अब ग्रामीणों में बना है चोरो का डर हैॎ