Breaking News
Home / Uncategorized / थाना क्षेत्र सोनवा ददौरा में चोरो ने उडाया लाखो रुपये नगद व घर का कीमती समान घर में मचा कोहराम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना क्षेत्र सोनवा ददौरा में चोरो ने उडाया लाखो रुपये नगद व घर का कीमती समान घर में मचा कोहराम

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
22/2/2021

जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत ददौरा में विपत कुमार पुत्र अमरीत लाल यादव के घर से उडाया लाखो रुपये का समान जिस वजह से घर में अफरा तफरी मच गया और 20000 रुपये नगद व जेवरात और कपडे़ चोरों ने देर रात में घर में घुसकर किया हाथ साफ घर के दरवाजा के बगल से ईट तोड़ कर दरवाजा खोल दिया और फिर दिया अपने काम को अंजाम जब सुबह घर वालो कि आख खुली तब देखा की घर का दरवाजा खुला था और घर का समान और बकशा गायब था और घर का समान नहीं था और अब इस वक्त चोरों का ताडव बडता ही जा रहा आज के दिन हु 22/2/2021 को गाँव में दो जगहों पर चोरी किया और गाँव में डर महौल बना दिया है चोरों ने जिस वजह से गाँव वाले अब रातों में पूरी नींद सोने नहीं देते हैं चोर जिस वजह से गाँव वाले परेशानी का समान झेल रहे हैं पूलिस को सूचना दिया गया जिससे पूलिस अपनी छान बीन में लगी है और बताया गया है कि खुलासा होते ही पकड़े जायेगे

About CMDNEWS

Check Also

राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई संपन्न।

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई …

Leave a Reply