सेवानिवृत्ति होमगार्डों का विदाई समारोह हुआ संपन्न
रामसनेहीघाट फायर स्टेशन रामसनेहीघाट में बीओ अखिलेश कुमार पांडे की मौजूदगी में आठ होम गार्डों की विदाई सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर बी ओ उमेश सिंह ,अरविंद उपाध्याय, अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित होमगार्ड कमांडर धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं राजेश कुमार तिवारी ने सेवानिवृत्त होमगार्डों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर होमगार्ड उदय प्रताप सिंह, पंकज उपाध्याय ,कृष्ण गोपाल अवस्थी, वीरेंद्र यादव ,रमेश यादव, विजय शुक्ला सहित तेजतर्रार होमगार्ड शिवमूर्ति तिवारी सहित तमाम होमगार्ड मौजूद रहे फायर प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने सेवानिवृत्त होमगार्डों को माला पहना कर स्वागत किया।