Breaking News
Home / Uncategorized / अन्तर जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अन्तर जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोर

बरामदगी-
01. मो0सा0नं0 यू0पी 43 एम 3047, हीरो स्पलेण्डर प्लस
02. मो0सा0नं0 यू0पी 40 यू0 8868, सुपर स्पलैण्डर
03. मो0सा0नं0 यू0पी 51 एच0 7031, बजाज डिस्कवर
04. मो0सा0 बिना नम्बर, टीवीएस अपाची सफेद
05. मो0सा0 बिना नम्बर, हीरो होण्डा स्पलैण्डर
06. मो0सा0नं0 यू0पी 43 क्यू0 3020, हीरो होण्डा स्पलैण्डर (थाना खोड़ारे से चोरी से सम्बन्धित)
07. मो0सा0 बिना नम्बर टीवीएस स्पोर्ट
08. मो0सा0नं0 यू0पी 51 एम0 2745, प्लेटिना (थाना खोड़ारे से चोरी से सम्बन्धित)
09. मो0सा0नं0 यू0पी 32 जे0एफ0 0966, अपाची
10. 05 अदद मोटरसाईकिल के इंजन।
11. छोटा लोडर नं0 यू0पी0 32 जे0एन0 4871
12. 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
13. 02 अदद चाकू नाजायज

संक्षिप्त विवरण-
जनपद गोण्डा में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम व मोटरसाईकिल चोरो/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिये थे, उक्त निर्देश के अनुक्रम में को0 मनकापुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 16.02.2021 की शाम को प्रभारी निरीक्षक मनकापुर मय हमराह फोर्स के संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि असरफाबाद जंगल में कुछ लोग मोटरसाईकिलों के इंजन आदि को खोल रहे है तथा कुछ मोटरसाईकिलें एक लोडर गाड़ी में लदी खड़ी है, जिनको कही ले जाने की फिराक में है जो चोरी की हो सकती है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर दबिश देकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की उपरोक्त बरामदगी की गयी। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त राजेश पाण्डेय व ताहिर अली के पास से 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01-01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त राजकुमार व अभियुक्त राजन उर्फ शान्ती विजय शुक्ला के पास से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना राजेश पाण्डेय उपरोक्त है, जो गिरोह के सदस्यों से जनपद गोण्डा व आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाईकिलों की चोरी करवाकर उनके नम्बर प्लेट आदि बदलकर अन्यत्र जगहों पर अच्छे दाम लेकर बेच देता है। पूछताछ से अभियुक्तगणों ने थाना मनकापुर, खोड़ारे में मोटरसाईकिल चुराने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तारकर्ता टीमः-
01. प्र0नि0 मनकापुर कृष्ण कुमार राणा।
02. उ0नि0 श्री विसुनदेव पाण्डेय।
03. उ0नि0 श्री महिमानाथ उपाध्याय।
04. हे0का0 रमेश यादव।
05. हे0का0 गिरिजेश गिरी।
06. हे0का0 विकास उपाध्याय।
07. का0 रुपेश कुमार पटेल।
08. का0 बृजेश कुमार 315।
09. का0 अवधेश यादव।
10. का0 अमित कुमार।
11. म0का0 पूनम।
12. म0का0 अम्बिका।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply