Breaking News
Home / श्रावस्ती / श्रावस्ती-बाल विवाह जागरूकता पर निकाली गयी रैली, किया गया नुक्कड़ नाटक व प्रतियोगिता
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

श्रावस्ती-बाल विवाह जागरूकता पर निकाली गयी रैली, किया गया नुक्कड़ नाटक व प्रतियोगिता

रिपोर्ट – दुष्यन्त सिंह वर्मा
स्थान – श्रावस्ती

श्रावस्ती। जमुनहा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने शुक्रवार को बाल विवाह पर जागरूकता रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव व इसके रोकथाम के लिए बने कानून की जानकारी दिया।
जमुनहा विकास क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरन्ट में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने बाल विवाह जागरूकता रैली निकाली । हरदत्त नगर गिरन्ट के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि असगर अली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली केवटन पुरवा , जय लाल पुरवा ,हडरहवा, बड़घर पुरवा, होते हुए हरदत्तनगर, से विद्यालय वापस पहुंची। इस दौरान बालिकाओं ने बाल विवाह अपराध है पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया तथा नाटक के माध्यम से लोगों को बाल विवाह से होने वाले लड़के व लड़कियों के स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान व बाल विवाह के खिलाफ बने कानून के बारे में जानकारी दिया। डिजिटल स्टडी हॉल फाउंडेशन लखनऊ के ओर से चलाए गए इंडिया डाटर्स कैंपेन के तत्वाधान में विद्यालय में बाल विवाह अपराध है विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कॉमिक्स कहानी तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्रिका आयोजन किया गया। विद्यालय की वार्डेन सुशीला तिवारी ने बाल विवाह पर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि बाल विवाह से लड़के /लड़कियों पर न केवल शारीरक विकास रुक जाता है बल्कि मानसिक विकास पर प्रभाव पड़ता है। कम उम्र में शादी होने से लड़कियों में कई प्रकार की जानलेवा बीमारियां अपना घर बना लेती है। इसलिए न तो बाल विवाह करे और न ही आसपास बाल विवाह होने दें।।इस दौरान गिरन्ट पुलिस चौकी अनिल कुमार दीक्षित,एनपीआरसी छत्रपाल यादव, प्रधान शिक्षक व संघ अध्यक्ष जनार्दन यादव व शिक्षिका जया वर्मा श्रीमती माधुरी ज्योति कसौधन सुशील रामकुमार वर्मा , नरेश यादव मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

श्रावस्ती- अभाविप ने रानी लक्ष्मी बाई जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवम छात्रा सम्मेलन का किया अयोजन

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भिनगा में अलक्षेंद्र इन्टर कॉलेज से भव्य शोभायात्रा निकाल …

Leave a Reply