बहराइच:- जनपद के हुजूरपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोड़रिया गांव की महिला ने शुक्रवार की देर रात पीएचसी खुटेहना में कोलोडियन बेबी को जन्म दिया। नवजात देखने में प्लाटिक की तरह लग रही थी। इसे देखकर प्रसव कराने वाली नर्स भौचक्का रह गई, क्योंकि नवजात के चिल्लाने के साथ उसकी त्वचा फट रही थी। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन घर लेकर चले गए, जहां उसकी मौत हो गई। गोड़रिया की रहने वाली गीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर देर शाम खुटेहना स्थित पीएचसी ले जाया गया। एक घंटे बाद सामान्य प्रसव हुआ। इस दौरान नवजात पूरी तरह से प्लास्टिक जैसा रहा। स्टॉफ नर्स संध्या ने बताया कि नवजात को देखकर वह डर गई। हालाकि सामान्य बच्चे की तरह वह भी प्रसव के दौरान चिल्लाई। इसी के साथ उसकी त्वचा भी फट रही थी। उसने नवजात को जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन अस्पताल न ले जाकर सीधे घर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
Home / World / प्रमुख खबरें / खुटेहना में एक लड़की पैदा हुई जो फाइबर की थी उसे देख डॉक्टरों के उड़े होश लोगों के बीच बनी चर्चा का विषय
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …