Breaking News
Home / गोण्डा / 25000हजार /-इनामिया सोनू पासी अपने साथी के साथ गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

25000हजार /-इनामिया सोनू पासी अपने साथी के साथ गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

बरामदगी-
01. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
02. 09 अदद पायल सफेद धातु।
03. 02 जोड़ी बिछिया सफेद धातु।
04. 01 अदद बैट्री जियो कम्पनी।
05. रू0 7,000/- नगद।
06. चोरी करने का उपकरण

संक्षिप्त विवरण-
जनपद गोण्डा में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम व पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो व जनपद की स्वाट/सर्विलांस टीम को कड़े निर्देश दिये थे, उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद की स्वाट/सर्विलांस व थाना परसपुर की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 12/13.02.2021 की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक परसपुर मय पुलिय बल के रात्रि गस्त/देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त में रवाना होकर भौरीगंज मोड़ के पास मौजूद थे कि तभी स्वाट प्रभारी मय टीम के भी मौके पर पहुॅचकर आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आटा धर्म कांटा के पास स्थित बाग में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर दबिश देकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 02 अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। जामातालाशी के दौरान अभियुक्त सोनू उर्फ भुर्रे पासी के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 जोड़ी बिछिया सफेद धातु व रू0 4,500/- नगद तथा अभियुक्त पल्लू पासी के पास से 03 अदद पायल सफेद धातु व रू0 2,500/- नगद तथा चोरी करने के उपकरण व निशानदेही से 01 अदद बैट्री बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त सोनू पासी द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 03.09.2019 की रात्रि को चोप पुरवा में, दिनांक 28.10.2020 की रात्रि भइया पुरवा आटा में, दिनांक 11.10.2020 की रात्रि गायत्री पुरम गोण्डा में चोरी किया था तथा दिनांक 25.09.2020 की रात्रि सुसण्डा तिराहे पर लगे मोबाइल टावर से बैट्री चुराया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण गैंग बनाकर जनपद गोण्डा व आस-पास के जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिनका मुख्य सरगना सोनू उर्फ भुर्रे पासी है। अभियुक्त भुर्रे पासी पर विभिन्न थानों में ढाई दर्जन से अधिक (32 मुकदमें) व अभियुक्त पल्लू पासी पर एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। सोनू उर्फ भुर्रे पासी मु0अ0सं0- 235/2019, धारा 457.380 भादवि थाना परसपुर में पिछले डेढ साल से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक परसपुर सुधीर कुमार सिंह।
02. प्रभारी स्वाट अतुल चतुर्वेदी।
03. उ0नि0 राजकुमार सिंह।
04. उ0नि0 रमेश कुमार वर्मा।
05. उ0नि0 नीरज कुमार सिंह।
06. उ0नि0 अंकित सिंह।
07. उ0नि0 सुनील कुमार।
08. हेड0 का0 श्रीनाथ शुक्ला, 09. हेड का0 मुलायम यादव,10. हे0का0 अजीत चन्द्र, 11. हे0का0 राजेन्द्र, 12. हे0का0 राजू सिंह,13. का0 अमित यादव, 14. का0 आदित्य पाल,15. का0 अरविन्द कुमार, 16. का0 अमितेश सिंह, 17. का0 हदृय नारायण, 18. का0 दीप नारायण, 19. का0 ऋतुराज, 20. का0 धीरज वर्मा।

 

About CMDNEWS

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply