Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बनीकोडर विकास खण्ड की 92 पंचायतों मे स्वास्थ्य सखी के चयन की परीक्षा बनीकोडर सचिवालय मे आज सम्पन्न हुई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बनीकोडर विकास खण्ड की 92 पंचायतों मे स्वास्थ्य सखी के चयन की परीक्षा बनीकोडर सचिवालय मे आज सम्पन्न हुई

रामसनेहीघाट बाराबंकी।

12/02/2021

बनीकोडर विकास खण्ड की 92 पंचायतों मे स्वास्थ्य सखी के चयन की परीक्षा बनीकोडर सचिवालय मे आज सम्पन्न हुई। गौरतलब हो कि विकास खण्ड बनीकोडर के पंचायत सचिवालय में आज ए डी ओ आई एस बी राजेश तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु स्वास्थ्य सखी ( एफ एन एच डब्लू) सी आर पी के चयन की प्रक्रिया /परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें विकास खण्ड के 92 ग्राम पंचायतों मे संचालित समूह की दीदीयों ने प्रतिभाग किया हैं।परीक्षा का संचालन एन आर पी अशीष ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रतिमा दूबे सूर्य प्रकाश त्रिपाठी शिवम शर्मा तथा आईपीआरपी सुषमा नीतू बीआरपी नीलम एवं बैंक सखी विजय लक्ष्मी उपस्थिति रही हैं।ब्लाक मिशन प्रबंधक प्रतिमा दूबे ने कहा कि ग्राम पंचायतों में खाद्य पोषण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समबंधित जानकारी का आदान प्रदान एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु इन चयनित स्वास्थ्य सखी को प्रशिक्षित कर नियुक्तियाँ की जायेगी जिसके माध्यम से इन्हें प्रतिमाह दो हजार पाँच सौ रुपये का रोजगार मिलेगा।

About CMDNEWS

Check Also

एसडीएम के आदेशों की ग्राम प्रधान ने उड़ाई धज्जियां, नहीं हटवाया अवैध कब्जा!

रिपोर्ट आशीष सिंह  एसडीएम के आदेशों की ग्राम प्रधान ने उड़ाई धज्जियां, नहीं हटवाया अवैध …

Leave a Reply