जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
दिनांक 11/02/2021
थाना कोतवाली नगर अन्तगत संचालित दो पहिया पी आरवी 4372 पर कालर कमलेश गुप्ता द्वारा सुचना दी गयी कि मेरे पड़ोस मे अंकित जायसवाल नाम का व्यक्ति अपने आप को कमरे में बंद करके आत्महत्या की बात कह रहा है इस सूचना पर पी आरबी तत्काल कार्यवाही करते हुए मैाके पर अल्प समय मे पहुंच कर कमरे के दरवाजे का लाक तोड़कर कमरे मे देखा गया तो उस व्यक्ति गैस सिलेंडर के पास खड़ा हुआ था तत्काल उसे धक्का देकर बाहर निकाला गया मौके पर परिवारिक सदस्य को बुला कर सुपुर्द किया गया
ही