Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान कि लापरवाही से गाँव में भरी है गदगी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान कि लापरवाही से गाँव में भरी है गदगी

जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार कि रिपोर्ट

श्रावस्ती जमुनहा
12/2/2021

जमुनहा श्रावस्ती सिगहाहिया गाँव मौजा ददौरा सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान कि लापरवाही से भरी हुई है गाँव में गदगी काफी महिनो से कई बार प्रधान से शिकायत करने से भी गाँव कि साफ सफाई नही हुई है जिस वजह से गाँव वाले काफी परेशान है ना तो सफाईकर्मी अपना ध्यान देता है ना तो ग्राम प्रधान ध्यान देता है जिस वजह से शिकायत पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है जब कि रास्ता निकलना भी भारी पड़ रहा है गाँव में पानी का निकास न होने के कारण गाँव में पानी भरा हुआ है किचड़ और कीड़े पड़ें हुए है नालियों में सिर्फ कचड़ा भरा है लेकिन ग्राम प्रधान कार्यकाल खत्म हो गया है लेकिन अब तक भी पानी का निकास नहीं बना है गाँव में काफी पानी भरा हुआ है जिस वजह से मोटरसाइकिल व अन्य साधन भी निकलना भारी पड़ रहा है गाँव वालो का कहना है कि हम शिकायत करते हैं लेकिन कोई शुन नहीं रहा है सिगाहिया गाँव में कोई देखने तक भी नहीं जाता है एक तरफ पानी का निकास नहीं है और एक तरफ सफाईकर्मी लापरवाही कर रहा है जो साफ सफाई नही कर रहा है ग्राम प्रधान से काफी बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ है गाँव के पानी का निकास और ना ही साफ सफाई एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सवच्छ भारत मिशन चल रहा है एक तरफ गाँव में गदगी नालियों में किचड़ गाँव में हर घर के सामने गदगी भरी हुई है वही गदगी के पास सारा काम घर का काम किया जाता है जैसे बरतन धोना और घर से निकलना काफी शिकायत करने पर भी नहीं हुआ है सिगाहिया गाँव के नालियों का निवारण ना तो पानी का निकास है ना तो नालियों का साफ सफाई है जिसमें सफाईकर्मी की लापरवाही और ग्राम प्रधान कि लापरवाही है जिस वजह से नहीं हो रहा है जिस वजह से सफाईकर्मी नहीं भी नहीं कर रहा है सफाई ना ग्राम प्रधान पानी का निकास कर रहे हैं

About CMDNEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply