Breaking News
Home / अयोध्या / अधजली महिला के शव शिनाख्त संबंधी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अधजली महिला के शव शिनाख्त संबंधी

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

अयोध्या
उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या में दिनांक 08 फरवरी को रायबरेली अयोध्या मार्ग के बांयी तरफ रामगंज बार्डर के पास एक अज्ञात महिला का अर्धजला शव मिला है। जिसका पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। महिला के शव को शिनाख्त हेतु डीसीआरबी से तलाश गस्ती जारी की गयी है एवं विभिन्न जनपदों में मीडिया सेल के माध्यम से शिनाख्त हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा चुका है। इसी क्रम में शिनाख्त हेतु महिला का अर्धजला शव की छाया तस्वीर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु भेजा जा रहा है। अर्धजली महिला के शव का हुलिया रंग गोरा, स्वस्थ शरीर, कद औसत जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष, जो लाल कुर्ती, पीला रंग डिजाइन व गोटेदार तथा लाल रंग की लैगी तथा नाक में रिंग पहनी हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि यदि उक्त अज्ञात महिला के सम्बंध में यदि किसी को जानकारी हो तो वह उपनिरीक्षक श्री उमेश कुमार वर्मा मोबाइल नम्बर-9506238152 तथा उपनिरीक्षक श्री हरेकृष्ण मोबाइल नम्बर-9554385725 तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज श्री नीरज सिंह के सीयूजी नम्बर-9454403304, मोबाइल नम्बर-6386348754 पर दें सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा। पुलिस विभाग द्वारा मीडिया से इस सम्बंध में सहयोग की अपेक्षा की गयी है।
मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या पी0-3

About CMDNEWS

Check Also

बस्ती: परिषदीय स्कूलों में शीतावकाश घोषित, बीएसए ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव बस्ती। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में शीतावकाश …

Leave a Reply