एम.असरार सिद्दीकी।
नवाबगंज/बहराइच- विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत सिसैया चौराहे पर पत्रकार भुवन भास्कर वर्मा के आवास पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एस.के. मद्धेशिया की अध्यक्षता में बैठक सपन्न हुई। बैठक में एस.के. मद्धेशिया ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। पत्रकारों को सदैव राष्ट्र व समाज हित में कार्य करना चाहिए। क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है क्षेत्र में काफी पात्र लोग हैं लेकिन जिन्हें अभी तक सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं मिल सका उन्होंने सभी पत्रकारों से आह्वाहन किया कि गरीबों की समस्या को सुने और सरकार तक पहुंचाएं विगत कई वर्षों से संगठन के माध्यम से कार्य कर रहे सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन की नबाबगंज में हुई इस बैठक में रुद्र प्रताप मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि संगठन में हमेशा एकता होनी चहिये एकता का नाम ही संगठन है। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जमील अहमद अंसारी, जुनेद अहमद असंरी,रावेन्द्र शर्मा,भूवन भास्कर वर्मा,मोहम्मद असरार, धीरेंद्र शर्मा, मोहम्मद अकील, श्याम जी मिश्रा कमालुददीन मलिक,भुवन भाष्कर वर्मा,मनीष चंद्र आर्य अशोक पाठक, आमिर अहमद, राजकुमार शर्मा, सहित कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे।