Breaking News
Home / अयोध्या / पहले रोली चन्दन से तिलक फिर पुष्प वर्ष फिर जन-जन का समर्पण राम मंदिर के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में टोलियां का हो रहा स्वागत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पहले रोली चन्दन से तिलक फिर पुष्प वर्ष फिर जन-जन का समर्पण राम मंदिर के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में टोलियां का हो रहा स्वागत

रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट

दिनांक 09/02/2021
अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए 15 जनवरी से प्रारम्भ होकर 15 फरवरी तक चलने वाले निधि समर्पण अभियान के तहत पूरी रूदौली में टोलियां प्रत्येक घर तक जाकर राम भक्तों से उनकी समर्पण राशि एकत्र कर रह है इस अभियान में जुड़े कार्यकर्ताओं का घरों में लोगों द्वारा भावपूर्वक अभिनंदन हो रहा है लोग सेवा सत्कार के लिए आतुर हो जा रहे हैं। रूदौली नगर में निधि समर्पण अभियान प्रमुख आशीष शर्मा सहित अलग -अलग टोलियां समर्पण राशि के लिए निकल रही हैं समर्पण राशि के लिए लोग कार्यकर्ताओं से स्वतः संपर्क कर रहे हैं और अपनी निधि समर्पित कर रहे हैं ऐसे में रूदौली नगर के मोहल्ला कोठी में कल व्यवसायी बिट्ठल अग्रवाल ने अभियान प्रमुख आशीष शर्मा सहित अभियान से जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर बुलाकर समर्पण राशि लेने का आग्रह किया समर्पण राशि लेने के लिए जब टोली उनके पास पहुंची तो खूब सत्कार किया उनकी धर्म पत्नी ने टोली के सदस्य अभियान प्रमुख आशीष शर्मा निधि प्रमुख भरत जी, अग्रवाल नगर प्रचारक शरद जी बस्ती प्रमुख प्रमित अग्रवाल जिला पर्यवरण प्रमुख पंकज शर्मा राजेश गुप्ता सहित अन्य जनों का रोली चंदन और अक्षत से टीका किआ उन पर पुष्प डाले बिट्ठल अग्रवाल ने अपनी माताजी के हाथों से इक्यावन हज़ार रुपये का चेक प्रमुख आशीष शर्मा को सौंपा। साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य का समर्पण भी हुआ बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के निर्माण को लेकर जहाँ लोगो मे बहुत उत्साह है वहीं जनता के उत्साह और भाव से इस अभियान में लगे कार्यकर्ता भी आनंदित और भाव विभोर हैं

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण और चारागाह में तेजी से वृद्धि

बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण में प्रगति हो रही है। गौशालाओं में 222 गौवंशों …

Leave a Reply