Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / लखनऊ के उमराव मॉल,रिलायंस डिजिटल के सबसे प्रीमियम कस्टमर बने कुंवर अमित सिंह
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लखनऊ के उमराव मॉल,रिलायंस डिजिटल के सबसे प्रीमियम कस्टमर बने कुंवर अमित सिंह

बाराबंकी।
07/02/2021

ब्यूरो चीफ आशीष सिंह की एक खास रिपोर्ट

लखनऊ जिले के उमराव मॉल रिलायंस डिजिटल में विगत कई वर्षों की भाँति आज पुनः वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके आयोजक टीम लीडर रवि सिंह व वाणी सरदारना जी (सी०आर०एम०) थी।
हमारे पत्रकार से बात करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे एक वर्ष के दौरान जितने कस्टमर आते है उनमें से चयन करके एक प्रीमियम कस्टमर की नियुक्ति की जाती है। इस कार्यक्रम के प्रीमियम कस्टमर रहे बाराबंकी जनपद के थाना असन्द्रा अंतर्गत ग्राम हकामी के कुँवर अमित सिंह रहे।
जिसके दौरान कार्यक्रम को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया,इसके दौरान समस्त स्टाफ के मौजूदगी में केक कटवा कर मनाया गया वार्षिक कार्यक्रम।
जिसमे उमराव मॉल के अंर्तगत रिलायंस डिजिटल के टीम लीडर रवि सिंह जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कुँवर अमित सिंह का किया भव्य स्वागत।
इस कार्यक्रम के दौरान बाराबंकी से आये सिद्धार्थ सिंह विधायक जी,संजय तिवारी व अनमोल गुप्ता जी विशिष्ट अतिथि रहे।
इस कार्यक्रम के संयोजक आकाश, दिव्यत पाण्डेय, विशाल कश्यप, अमरदीप आदि लोग रहे।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण और चारागाह में तेजी से वृद्धि

बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण में प्रगति हो रही है। गौशालाओं में 222 गौवंशों …

Leave a Reply