समाधान दिवस में कुल 59 समस्याओं में, 3 का मौके पर किया गया निस्तारण
Ashish Singh
03/02/2021
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
211 Views
रामसनेही घाट,बाराबंकी।
02/02/2021
- जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज फरवरी माह के प्रथम मंगलवार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आई ए एस कैडर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल की अध्यक्षता एवं पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ इस मौके पर कुल 59 वाद प्रस्तुत हुए जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण तथा शेष को सम्बन्धित अधिकारियों को समय के भीतर निस्तारण किए जाने का कड़ा निर्देश किया है राजस्व में 34 जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण पुलिस 13 विकास 07 शिक्षा एक तथा अन्य विभागों से संबंधित 04 वाद प्रस्तुत हुए इस मौके पर तहसील स्तरीय सभी विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे रेंजर सर्किल रामसनेहीघाट प्रभारी इमरान खांन बनीकोडर खंड विकास अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी बनीकोडर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह विद्युत विभाग के अवर अभियंता बृजमोहन सभी थानों के प्रभारी सहित कोतवाली रामसनेहीघाट के प्रभारी सच्चिदानंद राय सीएचसी बनीकोडर डा.रईस खांन इत्यादि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन में उपस्थित रहे हैं इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्री पटेल ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की मंशा अनुरूप कार्यों को अंजाम दें और पीड़ितों की शिकायत समय के भीतर निस्तारण कराएं ताकि कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक चैनल से कहीं परेशान ना दिखे साथ ही तहसील मुख्यालय की कायापलट करने वाले निष्ठावान ईमानदार आईएएस कैडर के उप जिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल संपूर्ण समाधान दिवस में पूरी तरह अपनी सक्रियता दिखाते हुए जनता जनार्दन की समस्याओं को सुनते रहे तथा संबंधित अधिकारियों को फटकार लगा लगा कर उनका निराकरण करा कर जनता को बहुत बड़ी राहत दिया हैं हमेशा निष्पक्ष न्याय प्रिय अधिकारी ने तहसील मुख्यालय का पूरी तरह कायापलट कर पूरा दृश्य समर्थ भारत अभियान की तरह ले गए हैं तहसील मुख्यालय पर स्वर्गीय तहसीलदार हरिशंकर सिंह का वाटिका पार्क के साथ ही तहसील परिसर में कैंटीन व सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्थापित करने के साथ ही जिला मुख्यालय स्तर का बालिकाओं के लिए सावित्रीबाई फुले बालिका पुस्तकालय की स्थापना साथ व नानाजी देशमुख जल संरक्षण सरोवर कायम कर अपनी छाप छोड़ दी है जो लोगो के लिये हमेशा यादगार रहेगी।