Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बहराइच~साहब ये लखनऊ अमीनाबाद नहीं मिहींपुरवा का जाम है
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच~साहब ये लखनऊ अमीनाबाद नहीं मिहींपुरवा का जाम है

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में जाम की समस्या आम हो गई है ,जाम से जहां एक तरफ कस्बा वासियों को समस्या होती है ,वहीं दूसरी तरफ कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है, लेकिन जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे कस्बा वासियों में रोष है, तहसील मोतीपुर के मिहींपुरवा बाजार में कस्बे के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी ग्राहक सामान की खरीदारी के लिए आते हैं ,और विश्व प्रसिद्ध कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को जाने के लिए भी मिहींपुरवा का ही रास्ता है, लेकिन मिहींपुरवा में इतना जाम लग जाता है कि आने जाने वाले पर्यटकों को जाम में घंटों इंतजार करना पड़ता है ,एक तरफ इतनी गर्मी पड़ रही दूसरी तरफ जाम, इससे लोग परेशान हैं ,कभी-कभी तो एंबुलेंस और डायल 100 को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है,और घंटों एंबुलेंस जाम में फंसी रहती है, इस विषय पर जब कस्बा वासियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है,

रिपोर्ट मिथिलेश कुमार जायसवाल

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दशहरा के पर्व पर यहां होता है कंश वध, लगता है हजारों का जनसैलाब, कंश वध के पहले और बाद होता है लीला मंचन, जानिए कहां

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच- जनपद के मिहींपुरवा तहसील के भवनियापुर बनघुसरी में परंपरागत दशहरा धूमधाम …

Leave a Reply