Breaking News
Home / Uncategorized / गौरव हालदार अपहरण काण्ड की 25,000/- की इनामिया डाॅ0 प्रीति मेहरा गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गौरव हालदार अपहरण काण्ड की 25,000/- की इनामिया डाॅ0 प्रीति मेहरा गिरफ्तार

 

गिरफ्तार अभियुक्ता- 01. डाॅ0 प्रीति मेहरा पुत्री डा0 राजेन्द्र सिंह नि0 28 प्रेमनगर खसरा नं0 169 पपरावत नजफगढ द0प0 दिल्ली। मूल पता- ग्राम धौर थाना दुजाना जनपद झज्जर हरियाणा। अनावरित अभियोग- 01. मु0अ0सं0- 50/21, धारा 364ए.34.120बी भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा दिनांक 18.01.2021 को गौरव हालदार पुत्र निखिल हालदार नि0 सत्संगनगर कालोनी काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच का एस0सी0पी0एम0 कालेज गोण्डा से शिक्षा अध्ययन के दौरान अपहरण हो गया था। जिसमे निखिल हालदार की तहरीर पर दिनांक 19.01.2021 को थाना को0 नगर में उक्त अभियोग पंजीकृत कर अपहृत की तलाश हेतु पुलिस टीमे लगायी गयी थी। जिसमें दिनांक 22.01.2021 को एस0टी0एफ0 व गोण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान ग्रेटर नोएडा में आगरा की तरफ चढ़ने वाले जीरो पॉइंट से अभियुक्त 01. डॉ0 अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह नि0 अचलपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा हालपता फ्लैट नं0 310 ग्लोरिया अपार्टमेन्ट बक्करवाला डी0डी0ए0 फ्लैट दिल्ली, 02. नीतेश पुत्र विनोद बिहारी नि0 बालपुर थाना निहारगंज धौलपुर राजस्थान, 03. मोहित सिंह पुत्र शिव मूरत सिंह नि0 ग्राम परौली थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर अपह्रत गौरव हालदार को सकुशल बरामद कर लिया गया था तथा दो अन्य अभियुक्तों-01. रोहित सिंह पुत्र स्व0 उदय प्रताप सिंह नि0 कोर्ट बाजार थाना पयागपुर जनपद बहराइच, 02. सतीश कुमार चौरासिया पुत्र श्री लालमनि चौरासिया नि0 सोनाडी (हैदरबाजार थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को दिनांक 23.01.2021 को सीहापार हाल्ट से पहले जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा चुका है। उक्त घटना में अपहृत गौरव हालदार से दोस्ती के झूठे जाल में फंसाने वाली अभियुक्ता डाॅ0 प्रीति मेहरा जो वांछित चल रही थी, की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था, जिसकी तलाश/गिरफ्तारी हेतु कई पुलिस टीमे लगी थी। जिसके फलस्वरूप स्वाट/सर्विलांस व को नगर की संयुक्त टीम द्वारा उक्त वांछित अभियुक्ता डाॅ0 प्रीति मेहरा को उसके गांव ग्राम धौर जनपद झज्जर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उसने पैसे कमाने के लालच में अपने दोस्त डाॅ0 अभिषेक व उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर गौरव हालदार को दोस्ती के जाल में फसाया तथा गोण्डा आकर उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था। गिरफ्तार अभियुक्ता को माननीय न्यायलय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार कर्ता टीम- 01. प्रभारी स्वाट अतुल चतुर्वेदी। 02. उ0नि0 सुनील सिंह, खरगूपुर। 03. उ0नि0 राजकुमार, एस0ओ0जी0। 04. उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता, को0 नगर। 05. का0 आदित्य पाल। 06. हेड का0 राजू सिंह, का0 हृदय नारायण दीक्षित, का0 अमितेश सिंह। 07. म0का0 कोमल बाजपेई। 08. म0का0 सोमा देवी।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply