Breaking News
Home / Uncategorized / शहीद दिवस के अवसर पर एससीपीएम हॉस्पिटल में द गोल्डन ब्लड सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शहीद दिवस के अवसर पर एससीपीएम हॉस्पिटल में द गोल्डन ब्लड सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर

– गोंडा।30 जनवरी 2021शहीद दिवस के उपलक्ष्य में गोंडा शहर के एस०सी०पी०एम० हॉस्पिटल में द गोल्डन ब्लड सेवा समिति उत्तर प्रदेश संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वर्षा सिंह उपाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री महाविधालय प्रबन्ध समिति,डॉ अनिता मिश्रा गोंडा मेडिकल सेन्टर रीना तिवारी प्रधानाचार्य सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश पांडेय गुरु जी जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ गोंडा तथा जियाउर रहमान खान युवा नेता समाजवादी पार्टी उपस्थित रहे साथ ही साथ डॉ०अनीता मिश्रा ने अपना रक्तदान भी किया और लगभग 35 लोगो ने भी द गोल्डन ब्लड सेवा समिती उत्तर प्रदेश संस्था के रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान किया। इस भव्य रक्तदान शिविर के आयोजक द गोल्डन ब्लड सेवा समिती उत्तर प्रदेश संस्था के अध्यक्ष अलमास ख़ान महामंत्री इशुपाल भाटिया सचिव मो० इमरान उपाध्यक्ष सैफ ख़ान,मंत्री मोनू चौरसिया उपसचिव अली इलियास, सलाहकार सोमिल गुप्ता कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता उपसचिव आकाश अग्रवाल राजा मैनेजर शादाब आलम की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि वर्षा सिंग ने कहा कि महर्षि दाधीचि ने देवों को बचाने के लिए अपनी हड्डियों का दान कर दिया था।शिबि ने कबूतर को बचाने के लिए अपनी जांघ का मांस दान कर दिया था।भामाशाह ने देश को बचाने के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया था।देश की सीमा पर जांबाज जवान हमें सुरक्षित रखने को सिर्फ अपना खून ही नहीं बहाते बल्कि अपने प्राण तक कुर्बान कर देते है।तो क्या हम किसी की जान बचाने के लिए अपना एक यूनिट रक्त भी दान नहीं कर सकते।विशिष्ट अतिथि डॉ०अनीता मिश्रा गोंडा मेडिकल सेंटर ने यहा कहा कि रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है उस वक्त हम नींद से जागते हैं।और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के युवा नेता जियाउर रहमान खान ने कहा कि देशभर में रक्तदान हेतु द गोल्डन ब्लड सेवा समिति उत्तर प्रदेश संस्था लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने तथा गोंडा जिले भर में जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त देने का महान कार्य कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे,जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे।द गोल्डन ब्लड सेवा समिती उत्तर प्रदेश के सचिव मो० इमरान ने बताया कि आमतौर पर इस तरह के नारे और स्लोगन सुनने को मिल ही जाते हैं पर आखिर रक्तदान इतना जरुरी है।या ऐसे ही।आज इस विषय पर गहन विचार की जरुरत है।इसमें कोई दो राय नहीं कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है यानी रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही इंसान को जानवर का खून दिया जा सकता है।यानी रक्त बहुत ज्यादा कीमती है।रक्त की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।परंतु जागरुकता ना होने की वजह से लोग देने से हिचकिचाते हैं ज्‍यादातर लोग सोचते हैं इतने लोग रक्त दान कर रहे हैं तो मुझे क्या जरुरत पड़ी है या भई,मेरा ब्लड ग्रुप तो बहुत आम है,ये तो किसी का भी होगा, तो मैं ही क्यों दान करुँ,अब उनकी यह सोच सही इसलिए नहीं क्‍योंकि कि आम ब्लड होने के कारण उस समूह के रोगी भी तो ज्यादा आते होगें। यानि उस ग्रुप की मांग भी उतनी ही ज्‍यादा होगी, या फिर कई लोग यह सोचते है कि भाई,मेरा ग्रुप तो रेयर है,यानी खास है तो मैं तब ही रक्‍त दूंगा जब जरुरत होगी। ऐसे में तो यही बात सामने आती है कि आपका रक्त चाहे आम हो या खास,हर तीन महीने यानी 90 दिन बाद दान देना ही चाहिए, द गोल्डन ब्लड सेवा समिती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अलमास ख़ान का मानना है कि हमारा शरीर 24 घंटे के भीतर रक्त की पूर्ति कर लेता है जबकि सभी तरह की कोशिकाओ के परिपक्व होने मे 5 सप्ताह तक लग जाते हैं।इस भव्य रक्तदान शिविर में मौजूद नावेद अहमद,मो०अतीक,नदीम अहमद,सैफ ख़ान,मो० फैजान,अंजली श्रीवास्तव फाउंडर अबनडोस आफ ब्लेसिंग सत्या कासौधन,अर्चना कसौधान,अविनाश सिंह मो० इरशाद सिद्दीक़ी बाबा,रज्जन खा,मसूद अहमद ख़ान,सुभी कक्कड़, फहीम सिद्दीक़ी सभासद, सीमाब ख़ान, अनस ख़ान, दानिश ख़ान सभासद, अरसान अहमद, डॉ० ओ एन पाण्डेय, डॉ० के के मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply