गोंडा: उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं पॉस्को एक्ट की विवेचनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा के निर्देशन में जनपद गोण्डा के विवेचकों को प्रशिक्षण देने हेतु दिनांक 27-01-2021 से संचालित प्रशिक्षण कार्यशाला में आज दिनांक 29-01-2021 को अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज द्वारा महिला अपराधो एवं पॉस्को एक्ट की विवेचनाओं में स्टेप बाई स्टेप कार्यवाही के बारे में तथा अपर निदेशक अभियोजन गोण्डा श्री शैलेश कुमार शुक्ल द्वारा विवेचना एवं मा0 न्यायालय में विचारण की वैधानिक कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया गया।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा