Breaking News
Home / Uncategorized / जनपद गोण्डा के 06 पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों को मिला पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का तोहफा, गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मेडल देकर किया जाएगा सम्मानित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जनपद गोण्डा के 06 पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों को मिला पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का तोहफा, गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मेडल देकर किया जाएगा सम्मानित

26 जनवरी 2021 के अवसर पर जनपद गोण्डा के 02 निरीक्षक, 02 उ0नि0, 01 मुख्य आरक्षी चालक, व 01 आरक्षी को वर्ष 2020 में उनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा पदक एवं स्क्रोल से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है । जिनका विवरण निम्नवत है – 1- (1) निरीक्षक ना0पु0 श्री संतोष कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज। ( शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ) (1) निरीक्षक ना0पु0 श्री संजय दुबे, प्रभारी निरीक्षक इंटियाथोक । (2) उ0नि0 ना0पु0 अतुल चतुर्वेदी, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस। (3) आरक्षी अरुण यादव थाना वजीरगंज गोण्डा । (पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह ” सिल्वर” ) दिनांक 10/11.10.2020 की रात्रि को थाना इटियाथोक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिर्रेमनोरमा स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में सो रहे पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके संबंध मे पंजीकृत मुकदमा व घटना का सफल अनावरण कराने में इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके कारण पंजीकृत अभियोग में धारा 120बी.193.195 भादवि0 की बढोत्तरी करते हुए घटना में संलिप्त 07 आरोपी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । इनके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए निरीक्षक ना0पु0 श्री संतोष कुमार तिवारी को शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा निरीक्षक ना0पु0 श्री संजय दुबे, उ0नि0 ना0पु0 अतुल चतुर्वेदी व आरक्षी अरुण यादव को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह ” सिल्वर” से सम्मानित किया जायेगा । 2- उ0नि0 (गोपनीय) श्री रामदुलारें यादव, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक गोण्डा ( सेवाभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह ) — उ0नि0 (गोपनीय) श्री राम दुलारे यादव की दिनांक 26.01.2021 को 38 वर्ष, 03माह, 05दिन की सेवा पूर्ण हो रही है, इन्हें अब तक के सेवाकाल में किसी प्रकार के दण्ड से दण्डित नहीं किया गया है । इनके कठोर परिश्रम एवं लगन से कार्य किये जाने के फलस्वरूप अब तक इनको 51 नकद पुरस्कार , 15 उत्तम प्रविष्टि एवं 01 प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है एवं दिनांक 26.01.2015 को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से भी पुरस्कृत किया गया है । सेवाभिलेख के आधार पर इन्हे उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा । 3- मुख्य आरक्षी चालक लालधारी यादव, गोण्डा । ( सेवाभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ) मु0आ0 चालक श्री लालधारी यादव की दिनांक 26.01.2021 को 37 वर्ष , 02 माह,10 दिन की सेवा पूर्ण हो रही है, इन्हें अब तक के सेवाकाल में किसी प्रकार के दण्ड से दण्डित नहीं किया गया है । इनके कठोर परिश्रम एवं लगन से कार्य किये जाने के फलस्वरूप अब तक इनको 15 नकद पुरस्कार, 23 उत्तम प्रविष्टि एवं 03 प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है । इन्हे सेवाभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply