Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / जमुनहा थाना क्षेत्र सोनवा अचरौरा शाहपुर में आया बारा सिहां कुत्ते से ग्रामीणों ने बचाई जान तभी मौके
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जमुनहा थाना क्षेत्र सोनवा अचरौरा शाहपुर में आया बारा सिहां कुत्ते से ग्रामीणों ने बचाई जान तभी मौके

 

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
23/1/2021

श्रावस्ती जमुनहा थाना क्षेत्र सोनवा अचरौरा शाहपुर में आया बारा सिहां कुत्ते से ग्रामीणों ने बचाई जान तभी मौके पर चौकी इंचार्ज नासिरगज ने पहुच कर लिया अपने कब्जे में वन विभाग को सूचना देकर मौके पर वन विभाग के लोग आकर बारा सिहां को जगल मे छोडा़ एक तरफ अभी बाघ का महौल अभी खत्म ही नहीं हुआ है अभी भी डर का महौल बना हुआ है और दूसरी तरफ फिर एक और जानवर आ गया बाघ को ना पकडे़ जाने से अभी भी डर पूरे जिले में बना हुआ है जगलो से जानवर धीरे धीरे बाहर आना शुरू कर दिया वहीँ देखा जाये तो आज 23/1/2021 को कुछ आवारा कुत्तों ने एक बारा सिहां को भगाते हुए जगलो से काफी दूर गाँव में ले आये जब बारा सिहां जख्मी हो गया तो अचरौरा शाहपुर गाँव में गिर गया तभी गाँव के लोग कुत्ते को भगाकर बचाई जान और वन विभाग के लोग को सूचना देकर बताया गया तभी वन विभाग के लोगों ने अपने कब्जे में लेकर जगल में छोडने के लिए लेकर गये ऐसे ही जानवर गाँव में घुसने लगे तो रात में घर से निकलना भी भारी पड़ जायेगा और डर का महौल बना ही रहेगा जब तक अभी तक बाघ भी नहीं पकडा गया है और जानवर दूसरा जानवर आ गया है लेकिन वन विभाग के लोग पकड कर बारा सिहां को जगल में छोड़ दिया गया है

श्रावस्ती जमुनहा ब्यूरो चीफ मनोज कुमार की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply