आज दिनांक 21-01-2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज की अध्यक्षता में बाल कल्याण इकाई की गोष्ठी की गयी । जिसमें बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों में की जा रही कार्यवाहियों व बाल किशोरो के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो की विवेचना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । पीड़ित बालको से सम्बंधित सूचनाओं / मामलो को गंभीरता से लेने के साथ दोषियों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत अविलम्ब कार्यवाही करने व बच्चों को नियमानुसार अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही बालश्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं समस्त थानों पर लम्बित बालकों की गुमशुदगी व धारा 363 आईपीसी के प्रकरणों में अभियान चलाकर बरामदगी करने के निर्देश बाल कल्याण इकाई के प्रभारीगण को दिए। *इस गोष्ठी में सविता सिंह ओ.एस.सी, अभय श्रीवास्तव जे.जे.बी, एपीओ0 वीरेन्द्र कुमार वर्मा मनोज कुमार सी.डब्ल्यू.सी, आशीष मिश्रा चाइल्ड लाइन, सैय्यद कासिम हुसैन सी.डब्ल्यू.सी, प्रभारी बाल किशोर ईकाई निरीक्षक श्री श्यामबहादुर सिंह व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे । ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली
बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …