बहराइच 21 जनवरी। महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज कैलाश नगर बहराइच में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जूनियर स्तर पर आनलाइन तथा सीनियर स्तर पर आफलाइन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर शिक्षाधिकारी बहराइच धमेन्द्र कुमार पाल तथा विशिष्ट अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य अजीत वर्मा रहे।
कार्यक्रम में जनपद के नोडल स्तर से चुने गये बच्चों ने प्रदर्शनी के मुख्य विषय सतत जीवन हेतु विज्ञान के अन्तर्गत अपने पोस्टर व चार्टो के माध्यम से प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया। सभी चुने गये प्रोजेक्ट से कुल 05 प्रोजेक्ट राज्य स्तर के आयोजन के लिए संस्तुत किये गये। जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस डा. आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन प्रकिया के द्वारा 23 जनवरी 2021 से किया जायेगा। कार्यक्रम में वर्ष 2014-15 व 2015-16 के गणित व कम्प्यूटर विषय में जनपद के विभिन्न बोर्डो में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विज्ञान सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति पत्र विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा. नन्द कुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में अरविन्द कुमार वर्मा व राजेश वर्मा ने योगदान किया।