आज दिनांक 20/1/2021को गोंडा जनपद के भीटी पटखौली ग्राम में पंडित भोला नाथ शाश्त्री जी ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया और उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों को अपने -अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाना चाहिए ताकि प्रदूषण से बचा जा सके और पंडित भोला नाथ शाश्त्री जी ने कहा कि वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा लोग करे वह भी पीपल का पीपल हम सबको ज्यादा आक्सीजन देता है वही पंडित भोला नाथ शाश्त्री जी ने कहा कि यदि कोई भी व्यकित अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाना चाहता है तो हम उसे निशुल्क वृक्ष उपलब्ध करायेंगे यही नहीं दो वर्ष से हम लोगों के यहां जा जा कर वृक्ष लगवा रहे हैं पंडित जी ने कहा कि यदि धरा को बचाना है तो पौधा लगाना है इस मौके पर राघव राम मिश्रा,राम कैलाश .हरी ओम.प्रह्लाद पाठक.अरविंद पाठक आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारीके साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा