बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी आखण्ड प्रताप सिंह बने राष्ट्रीय सूचना प्रमुख
Ashish Singh
17/01/2021
BREAKING NEWS, बाराबंकी
353 Views
हैदरगढ़,बाराबंकी।
17/01/2020
आज उत्तर प्रदेश लखनऊ में स्थित हिन्दू राष्ट्र शक्ति के कार्यालय पर संगठन के सांस्थापक डॉ कैप्टन सिकन्दर रिजवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के अगुवाई में लखनऊ की कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमें कुँवर आखण्ड प्रताप सिंह को संगठन के सांस्थापक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी के निर्देश पर राष्ट्रीय सूचना प्रमुख बनाया गया जिसकी सूचना मिलते ही आखण्ड प्रताप के समर्थकों ने उनके आवास पर जमावड़ा लगा दिया साथ ही लखनऊ जिले की कमान ओम कुमार को दी गई संगठन के विस्तार को लेकर सभी नवनयुक्ति पदाधिकारियो ने दृढ़संकल्प लिया कि हिन्दू राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारी जन जन तक पहुचेंगे और हर घर मे अपना भाई हो यही संकल्प के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि आज यह संगठन 17 राज्यों में गठन हो गया है जिसके लिए मय अपने संगठन के सभी प्रदेश अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मै आभार ब्यक्त करता हूँ मेरे साथ रात दिन मेहनत करके आज बहुत कम समय मे बहुत बड़ी जीत हम सभी को मिली है निश्चित ही आने वाले समय मे हिन्दू राष्ट्र शक्ति संगठन विश्व का पहला रास्ट्रवादी और मजबूत संगठन होगा ।