Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने किया थाने का निरक्षण व लोन मेला का शुभारंभ।

थाने के निरक्षण में अवैध खनन व शराब बनाने वालों पर सख्ती बरतने के दिये निर्देश।

ब्लॉक परिसर में मेगा लोन मेला की शुरुआत कर बैंको के जरिये बाटें सवा करोड़ के लोन।

ब्यूरो रिपोर्ट- सुधीर बंसल के साथ कैमरामैन मोहम्मद शमी

सोहावल/अयोध्या- जिलाधिकारी अनुज झा ने आज सर्वप्रथम रौनाही गाँव के मजरे बेनीपुर में सामुदायिक पिंक टॉयलेट का लोकार्पण करते हुये। मौक़े पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि मेराज खान व सचिव नरेश शुक्ला को इसको लगातार क्रियाशील रखने व स्वच्छता बरतने के निर्देश दिये। इसके पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शीतकालीन थाने का निरक्षण किया। डीएम ने मौक़े पर मौजूद इंस्पेक्टर रौनाही रामाश्रय रॉय व सीओ सदर आरके चतुर्वेदी को क्षेत्र में किसी भी दशा में अवैध खनन व अवैध शराब निर्माण न होने देने के निर्देश दिये। इसके पश्चात ब्लॉक परिसर में आयोजित मेगा लोन मेला का लोकार्पण किया। इस लोन मेले में लगभग आधा दर्जन बैंको ने दर्जनों लाभार्थियों को लगभग सवा करोड़ लोन वितरित किया। डीएम अनुज झा ने इस दौरान गरीबों के बीच कंबल भी वितरित किये। डीएम ने अल्प समय की सूचना के पश्चात भी कई बैंक प्रबंधकों को बुलवाकर इस लोन मेला के जरिये लाभार्थियों को करोड़ो रूपया लोन वितरित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बीडीओ सोहावल प्रशांत नागर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही मौके पर मौजूद सीडीओ प्रथमेश कुमार को इसी तरह का लोन मेला सभी विकासखंडो में लगवाने का निर्देश दिया।

About CMD NEWS

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply