गोंडा योगीराज में जहां पर एक तरफ ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि शिक्षा विभाग को बढ़ावा दिया जा रहा है जहां एक मामला प्रकाश में आया है गोण्डा जनपद के प्राथमिक विद्यालय बनवरिया विकास खण्ड झंझरी में शिक्षकों व अधिकारियों की मिलीभगत कि विभागीय सांठ गांठ के चलते शिक्षक अपनी अपनी जेब भरने की नीति कहें या मिली भगत में मामला प्रकाश में आया है कि प्राथमिक विद्यालय बनवरिया में प्रधानाध्यापक के अनुसार बताया गया कि विद्यालय में 121 छात्र के सापेक्ष 03 शिक्षक व 07 शिक्षामित्र नियुक्त किए गए हैं परन्तु स्थानीय होने के नाते शिक्षामित्र विद्यालय में हाजिरी बनाकर अपने अपने घर वापस लौट जाया करते हैं मामले की पुष्टि करने दिनांक 10-12-2020 को दोपहर करीब 2:30 बजे पहुंचे मीडियाकर्मियों से तो प्रधानाध्यापिका ने बताया कि शेष सभी शिक्षामित्रों की हाजिरी तो रजिस्टर पर अंकित रहा परंतु वह सभी नदारद रहे प्रधानाध्यापिका सविता मिश्रा ने बताया कि सभी शिक्षामित्रों की बताया कि तबीयत खराब है इसलिए घर चले गए हैं।
जब प्रधानाध्यापिका से पूंछा गया कि सभी लोगों की तबीयत एक साथ खराब हो गई तो जवाब नहीं दे पाईं जब पूछा गया कि इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई या नही रजिस्टर पर अवकाश दर्ज किया गया या नही तो इसका भी जवाब प्रधानाध्यापिका नही दे सकी जब इस संबंध में हमारे मीडिया के साथी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति से दूरभाष पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि कहा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और एक प्राथमिक विद्यालय कटहा माफी के बारे में हमारे मीडिया के साथी ने पूछा तो उसके बारे में भी कहा नियमानुसार अनुसार कार्यवाही करेंगे अब देखना यह है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।