ब्यूरो रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- ब्लाक नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर ऊदल के ग्राम राम नगर में सबमिशन आन एग्रीकल्चर सकटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण एट-विलेज में किसानों को रबी फसलों की बुवाई के बारे में बताया गया। गेहूं की बुवाई के बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉ बी. पी. शाही ने किसानों को लाइन में बुवाई संतुलित उर्वरक एवं गेहूं में लगने वाले रोग एवं कीट के रोकथाम बारे में विस्तृत जानकारी दी, और कृषि वैज्ञानिक डॉ.एस.बी. सिंह ने गेहूं की फसल में पराली न जलाने के बारे में एवं पराली प्रबंधन के बारे में किसानों को जानकारी दी।
किसानों को पराली न जलाने हेतु हैप्पी सीडर से बुवाई करने को कहा जिस से फसल की बुवाई लाइन में होने की बात समझाते हुए उन्होंने बताया जो पराली सिंचाई के बाद सड़ती है वह कार्बनिक खाद के रूप में परिवर्तित हो जाती है। इससे फसल की पैदावार बढ़ जाती है। तथा खेत की उर्वरा शक्ति वायु संचार एवं लाभ दायक जीवाणु में वृद्धि होती है। तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा जय कुमार सरोज ने कृषि यंत्रों के अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर प्रभारी कृषि जितेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि दिनेश कुमार वर्मा, बी.टी.एम. राम निवास वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी बाबागंज प्रदीप कुमार वर्मा, प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत एवं ग्राम प्रधान बसन्तपुर ऊदल फौजदार वर्मा तथा प्रगतिशील कृषक अनिल मिश्रा, रुद्र प्रताप मिश्रा, राम सागर वर्मा, राजित राम वर्मा, विजय वर्मा, बछराज वर्मा, श्रीकांत मिश्रा, उमेश चंद्र मिश्रा, आदि कृषक उपस्थित रहे।