कूरेभार,सुल्तानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर कूरेभार कस्बे में जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।इस जोरदार टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को इलाज के लिए कूरेभार अस्पताल ले जाया गया।जंहा डॉक्टरों ने मरीज़ की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया।बताते चले बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे जेसीबी ने बाइक चालक मनोज कुमार पुत्र शिव प्रसाद (20) निवासी बल्दीदास पुरवा बरुन थाना हयात नगर जिला अयोध्या सामने से टक्कर मार दी।
*रवि वर्मा सुल्तानपुर संवाददाता की रिपोर्ट*