ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच-ब्लाक नवाबगंज अंतर्गत खेतो में पराली न जलाने के सम्बंध में शासन के दिशा-निर्देशों व गाइडलाइन के अनुपालन में आज ग्राम विकास अधिकारी आशीष कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत सुजौली व बनकुरी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों के साथ ग्राम पंचायत में घूम कर किसानों को एकत्रित कर पराली जलाये जाने से पर्यावरण व उसके बुरे प्रभावों के बारे में किसानों आगाह किया। ग्राम विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार फसल के अवशेष पराली को ना जलाएं इसका निस्तारण खेतों में करें अथवा गौशालाओं में भेज दें यह भी संभव ना हो तो एकत्रित करके संबंधित दिए गए मोबाइल नंबर 9415036952 पर सूचना दें।उक्त अवशेष पराली को वाहन द्वारा उठा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें पराली को भिजवाने के लिए जो खर्च आता है उसका पैसा 14वें वित्त से खर्च कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की, कि कहीं पर भी पराली न जलाएं, क्षेत्र में पराली जलाने को लेकर लोगों पर एफ.आई.आर. दर्ज की जा रहीं है। कुछ लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुजौली इरशाद अली व बनकुरी मोहम्मद अख्तर ने कहा कि सभी लोग जागरूकता फैलाएं जिससे लोग पराली न जलाएं पराली जलाने से भूमि में जो अच्छे तत्व जल जाते हैं पैदावार कम होती है।इसलिए पराली को बिल्कुल ना जलाएं।इस दौरान किसानों को जागरूक करने के लिये ग्राम सभा मे जरिये लाउडस्पीकर देर शाम तक एलाउन्स भी कराया गया।