Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच: मिलावटी खाद्य पदार्थों को सघन छापेमारी पर हुई छापेमारी, लिये गये सैम्पल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच: मिलावटी खाद्य पदार्थों को सघन छापेमारी पर हुई छापेमारी, लिये गये सैम्पल


फरार दुकानदारों की दुकानें हुईं सील।

होटल में इस्तेमाल किये जा रहे आधा दर्जन घरेलू सिलेंडर भी जब्त।

बहराइच- आगामी नवरात्रि त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश व उपजिलाधिकारी आईएएस ट्रेनी सूरज पटेल की सख्ती के क्रम में आज रिसिया, मटेरा व नानपारा के बाजारों में नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बहराइच की संयुक्त टीम के द्वारा संघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिससे शहर की मिष्ठान दुकानों होटलों व खाद्य सामग्रियों की दुकानदारों में हड़कंप मच गया।छापेमारी संयुक्त टीम ग्राम बलदान पुरवा रिसिया के कारोबारी फरमान अली पुत्र एकराम अली की दुकान से घी के दो नमूने लेकर गोदाम पर भण्डारित 156 टिन घी मूल्य लगभग 7 लाख रुपये जो बिना खाद्य लाइसेंस के व्यापार करता हुआ पाया गया जिसे सीज कर दिया गया उक्त के सम्बंध में नमूना परीक्षण रिपोर्ट के बाद नियमानुसार कार्यवाही की बात बताई गयी है।वहीं दूसरा घी विक्रेता शेर मोहम्मद पुत्र शमसाद अली मौके से दुकान बंद कर फरार हो गया ज़िससे दुकान को सील कर नोटिस चस्पा कर दी गयी है।जबकि मटेरा बाजार के कारोबारी शक्तिकपूर पुत्र देवीदीन की दुकान से सन्दिग्ध बेसन पाये जाने पर नमूना संग्रहित किया गया। इसी क्रम में नानपारा कतर्निया तिराहा स्तिथ अब्दुल कादिर के होटल से आधा दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर के मिलने पर उसे जब्त कर व मिठाई में मिलावट के दृष्टिगत सैंपलिंग के साथ आपूर्ति विभाग को कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया।इसके अतिरिक्त बाईपास से गोपाल होटल राकेश टाकीज के समीप होटलों विजय पेड़ा सहित लगभग आधा दर्जन दुकानों पर सैंपलिंग की गई।लोगो में कार्यवाही से हड़कंप मच गया तमाम दुकानदार अपनी दुकानों के सटर गिरा कर दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।बताते चले कि कई माह से कोराना के चलते खाद्य सामग्री व्यापारियों व होटलों पर मिलावट और नियमो के उल्लंघन का शिकायत मिल रही थी।उपजिलाधिकारी आईएएस ट्रेनी श्री पटेल ने कहा कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा यही नहीं बाल श्रमिकों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply