नानपारा शहर से बाइक चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोरों के हौसले कुछ यू बुलंद है
कि 24 अगस्त को दोपहर करीब 12:00 बजे पैथोलॉजी के सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई आप वीडियो में देख सकते हैं कि चोरो ने किस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया है,
हसनैन अंसारी जो कि जुबली गंज काली कुंडा वार्ड नंबर चार के निवासी है गाड़ी मालिक हैं इमामगंज चौराहे के पास नानपारा डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करते हैं उनकी बाइक जिसका नंबर UP 40 S 0650 है नानपारा डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर से गायब हो गई जो की पूरी घटना सीसीटीवी ने कैद हो गई है कैमरे में कैद होने के बाद भी अभी तक चोर पकड़ में नहीं आया है ना ही गाड़ी मिली है इस संबंध में पुलिस को हसनैन अंसारी ने लिखित सूचना दिया है।
रिपोर्ट: मोनू