28अगस्त20 20
मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट
बहराइच तहसील व ब्लॉक मिहींपुरवा के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत गिरजा पुरी कॉलोनी उप डाकघर का मामला
आपको बताते चलें की गिरिजा पुरी कॉलोनी उप डाकघर के जिम्मेदार अधिकारी आज्ञाराम यादव हैं
ना जाने किसकी आज्ञा से ड्यूटी करते हैं वीडियो में समाजसेवी श्रीतरुण तिवारी तेजस निवासी चफरिया पांच छः किलोमीटर दूर से चलकर गिरिजापुरी उप डाक घर पहुंच गए हैं मौके पर पहुंचे हुए तेजस जी को करीब एक घंटा हो गए परंतु डाकघर के अफसर नदारथ मिले
एक महिला जो विजय सिंह नगर चहलवा से आई है उसको भी वीडियो में देखा सुना जा सकता हैकि इसको कोई तकलीफ है कि नहीं
इस तरीके से देखा जाए तो डाकघर अधिकारियों को किसी प्रकार का अपने उच्च अधिकारियों का डर हीनहीं है
अपने ही मनमाने तरीके से सरकारी ड्यूटी की जा रही है यह एक दिन की कहानी नहीं है
आज्ञाराम जी अपने बजे के हिसाब से ड्यूटी पर आना पसंद करते हैं।
इस तरह की ड्यूटी को अगर कुछ कहा जाए तो क्या कहा जाए।
वेतन तो सरकार से मिलता ही है।