Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / NDRF टीम बाढ़ प्रभावित गाँवों में दौरा कर किया जागरूक*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

NDRF टीम बाढ़ प्रभावित गाँवों में दौरा कर किया जागरूक*

ब्यूरो सवांददाता मनोज अवस्थी

किसी भी आपदा में हमेशा तत्पर रहने वाली व त्वरित कार्रवाई करने वाली एनडीआरएफ टीम अपने साजो सामान के साथ बहराइच प्रशासन के साथ मिलकर बहराइच के बाढ़ प्रभावित लोगों को लगातार सहयोग कर रही है वा बाढ़ से बचाव व प्राथमिक उपचार के तरीकों से अवगत करा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 25 अगस्त को एनडीआर एफ टीम इंस्पेक्टर विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ के नेतृत्व में महसी तहसील के घाघरा नदी से बाढ़ प्रभावित गाँवों उमरिया, पीपरी, टिकुरी, गोलागंज, में इंजन चालित नावों सहित पहुँची तथा गाँवों की स्थिति का जायज़ा लिया व वहां के लोगों को बाढ़ के दौरान कोविड -19 से बचाव के तरीके, सर्प दंश के प्राथमिक उपचार,घर की उपयोगी समान व देशी समान से तैरने वाले उपकरण बनाने की विधि, चोट लगने पर बहते खून को रोकने का तरीका,सी पी आर तथा बाढ़ में बचाने के तरीकों एवं सावधानियों के बारे में बताया।

About CMD NEWS UP

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply