मिहींपुरवा ब्लाक संवादाता महेश तिवारी की रिपोर्ट
9 अगस्त 2020
थाना सुजौली के सभी पुलिस बल की हुई कोरोना जाँच रिपोर्ट आई निगेटिव
(एंटीजन किड द्वारा)
ख़बर विस्तार से
उत्तर प्रदेश , बहराइच
तहसील व ब्लॉक मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत थाना सुजौली
सबसे पहले दिनाँक 07/08/2020 को थाना सुजौली ( इलाहाबाद बैंक ) में 1 बैंक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव बताया गया।
वहीँ सुजौली थाना क्षेत्र चफ़रिया में 5 अगस्त को जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र 70 वर्ष की अचानक चोट लग जाने से उन्हें ईलाज हेतु बहराइच जाना पड़ा इलाज के दौरान जांच करवाए जाने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गई
इस आधार पर उनके गांव चफ़रिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 लोगो का सैम्पल लिया जिसमे 9 संक्रमित मिले
जिनमे उपरोक्त 9 संक्रमित मैं से एक ही परिवार के 5 सद्स्यों में कोरोना संक्रमित पाए गए।
राजेश गुप्ता पुत्र जगदीस प्रसाद , रूपा गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता, हर्षित गुप्ता व उत्कर्ष गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता व अंचल गुप्ता पुत्री राजेश गुप्ता ,
और 4 लोग पड़ोस के संक्रमित मिले
सतेंद्र पोरवाल पुत्र जुगुल कुमार, पवन पोरवाल पुत्र रमेश पोरवाल, प्रदीप मद्देशिया पुत्र भगवान दास , चफ़रिया व पुनीत कुमार निवासी सुजौली 9 लोग संक्रमित पाए गये।
चफ़रिया मार्किट को पूरी तरह से शील कर दिया गया
और इन उपरोक्त 9 पॉजिटिव लोगो को होम कोरेंटीन कर दिया गया
एंटीजन किड द्वारा जाँच के दौरान नायब तहसीलदार मोतीपुर शांशक उपाध्यय
स्वास्थ्य विभाग से डॉ आर0 एन0 वर्मा
अधिक्षक , सी0 एच0 ओ0 सुजौली कंचन
उपेंद्र , एस0 बी0 सिंह
वही पुलिस बल सहित इंस्पेक्टर सुजौली चौथी राम यादव व अजयकांत द्विवेदी , कां0 प्रमोद यादव, शैलेश यादव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।