*सुधीर बंसल ब्यूरो रिपोर्ट रुदौली अयोध्या*
(अयोध्या)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमापुर में नियुक्त एएनएम तथा एम्बुलेंस चालक की मिली भगत से प्रसव पीड़ित महिलाओं का शोषण किया जा रहा है।एक प्रसव पीड़ित महिला का उमापुर में नार्मल डिलीवरी कराई गई लेकिन जब एएनएम को मालूम हुआ कि महिला के पेट मे जुड़वा बच्चे हैं तो एक बच्चा तो नार्मल डिलीवरी से कराकर दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिये एक प्राइवेट अस्पताल भेज दिया।जहां नार्मल डिलीवरी के बाद दूसरे बच्चे की मौत हो गयी।भाजपा नेता तथा ग्राम प्रधान रामपुरजनक राजेश यादव ने बताया कि मेरे गांव रामपुरजनक के अमृतलाल की पत्नी संगीता के प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने एम्बुलेंस से पीएचसी उमापुर भेज दिया।जहां पर महिला को नार्मल डिलीवरी से एक बच्चा हुआ जबकि महिला के पेट मे दूसरा बच्चा भी था जिसको पीएचसी में तैनात एएनएम ने दूसरा प्रसव न कराकर महिला को सरकारी एम्बुलेंस से एक प्राइवेट अस्पताल भेज दिया।जहाँ पर महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चे की थोड़ी देर बाद मृत्यु हो गयी।ग्राम प्रधान राजेश यादव ने बताया कि एएनएम तथा एम्बुलेंस चालक की मिली भगत से प्रसव पीड़ित महिलाओं को प्राइवेट अस्पताल भेजा जा रहा है।जहां पर प्रसव पीड़ित महिलाओं का शोषण करते हुए मनमाने दाम लिये जा रहे हैं।ग्राम प्रधान ने बताया कि तिवारीपुर के निकट स्थित एक अस्पताल के संचालक ने प्रसव के नाम पर 13 हजार पांच सौ रुपये लिये।राजेश यादव ने बताया कि जब नार्मल डिलीवरी के नाम पर
इतने रुपये लेते हैं तो यदि ऑपरेशन करना पड़ेगा तो कितने लेंगे।ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि यदि इस प्रकार एएनएम द्वारा की जा रही लापरवाही पर अंकुश नही लगाया गया तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी।
*सुधीर बंसल ब्यूरो रिपोर्ट रुदौली अयोध्या*