Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / भारत नेपाल सीमा पर पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड को लेकर हुई शोक सभा।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारत नेपाल सीमा पर पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड को लेकर हुई शोक सभा।

बहराइच- सीमाँचल पत्रकार एसोसिएशन उ0प्र0 के तत्त्वाधान में गाज़ियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या को लेकर रुपईडीहा के सेन्ट्रल बैक चौराहे पर स्थित मीडिया कार्यालय पर क्षेत्र के पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित की।जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एस0 के0 मदेशिया ने की।इस अवसर पर सभा मे कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा ने बोलते हुए कहा कि इस जघन्य हत्या कांड की जितनी भी निंदा की जाए कम है। पत्रकार संजय वर्मा ने कहा कि विक्रम जोशी किस संस्था से जुड़े थे।यह सवाल अनुत्तरित है।किसी भी पत्रकार संघठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी सहायता राशि बहुत कम है। पत्रकार रज़ा इमाम रिज़वी ने कहा कि अगर पुलिस ने तत्काल उनकी शिकायत पर कार्यवाही की होती तो यह जघन्य हत्याकांड नही होती और आज वह जिन्दा होते।

सरकार ने 10 लाख का मुआवज़ा देकर पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता देकर ठीक काम क्या है। परंतु पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गम्भीरता दिखाने होगी।पत्रकार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मदेशिया ने कहा कि विक्रम जोशी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। पत्रकार जोशी ने सम्बंधित पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी थी। परंतु पुलिस ने उनकी कोई सहायता नही की।उन्होंने अपनी भांजी के खिलाफ छेड़खानी के मामले को उठाने का खमियाज़ा अपनी प्राणों की आहूति देकर चुकाना पड़ा।पत्रकार शेर सिंह कसौधन ने कहा कि प्रदेश में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रह गए है। प्रदेश मे आये दिन पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस अवसर पर रूपईडीहा क्षेत्र के सीमावर्ती पत्रकारों ने एक स्वर से कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए। इस शोक सभा मे मो0 अरशद, रईस अहमद, नीरज कुमार बरनवाल,श्याम कुमार मिश्रा,नबी अहमद,रामजी सोनी, आदि पत्रकार मौजूद रहे।सभा के अंत मे सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply